Skip to main content

सुन सुन जीने वाले जीना है तो....झूमें हंसें सुनकर ऐसे मस्त गीत


यह गीत अपने आप में विविधता लिए हुए है। लता-किशोर की आवाज़ों के साथ साथ ऐनेटे की कन्ट्रास्ट भरी आवाज़ गीत को दूसरे गीतों से अलग करती है। विदेशी उच्चारण में शुद्ध हिन्दी के शब्दों को सुनना भी बड़ा मज़ेदार लगता है। ऐनेटे पिण्टो की आवाज़ सिडक्टिव आवाज़ है और शायद इसी वजह से जब भी संगीतकारों नें उनकी आवाज़ का इस्तेमाल अपने गीतों में किया, अधिकतर गानें वैसे ही किसी सिचुएशन के लिए बने होते थे।



ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 813/2011/253

'आओ झूमें गाएं' शृंखला की तीसरी कड़ी में आज एक और जीवन-दर्शन पर आधारित गीत फ़िल्म 'स्वामी दादा' से। १९८२ की देव आनन्द निर्मित व निर्देशित इस फ़िल्म में देव आनन्द के अलावा मुख्य कलाकार थे मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, पद्मिनी कोल्हापुरी, क्रिस्टिन ओ'नील, रति अग्निहोत्री प्रमुख। फ़िल्म के गीतकार थे अंजान और संगीतकार राहुल देव बर्मन। आज जिस गीत की हम बात कर रहे हैं, वह है "सुन सुन सुन सुन सुन जीने वाले, जीना है तो, जान ले तू, जीने के गुण, दुख में सुखों के सपने सजा ले, आंसू मे गा ले ख़ुशियों के धुन"। देव आनन्द, रति अग्निहोत्री और क्रिस्टिन पर फ़िल्माये इस गीत में क्रम से पार्श्वगायन किया है किशोर कुमार, लता मंगेशकर और ऐनेटे पिण्टो नें। गीत पर हम अभी आते हैं, उससे पहले इस फ़िल्म की कहानी का पार्श्व बताना चाहेंगे। 'स्वामी दादा' हरि मोहन नामक एक सन्त की कहानी है जो अपने भजनों और प्रवचनों से अपने भक्तों को बहुत ही खुले दिल से और प्यार से सम्बोधित करते हैं। हर कोई प्यार से उन्हें स्वामी दादा बुलाते हैं। उनके अनुयायियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती चली जाती है। पर एक बात जो किसी को नहीं मालूम वह यह कि हरि मोहन एक बहुत बड़ा चोर है जो मन्दिर के बेशकीमती जवाहरातों को चुराने का प्लैन कर रहा है।

अब आते हैं आज के गीत पर। दोस्तों, यह गीत अपने आप में विविधता लिए हुए है। लता-किशोर की आवाज़ों के साथ साथ ऐनेटे की कन्ट्रास्ट भरी आवाज़ गीत को दूसरे गीतों से अलग करती है। विदेशी उच्चारण में शुद्ध हिन्दी के शब्दों को सुनना भी बड़ा मज़ेदार लगता है। ऐनेटे पिण्टो की आवाज़ सिडक्टिव आवाज़ है और शायद इसी वजह से जब भी संगीतकारों नें उनकी आवाज़ का इस्तेमाल अपने गीतों में किया, अधिकतर गानें वैसे ही किसी सिचुएशन के लिए बने होते थे। बहुत खोज-बीन के बावजूद ऐनेटे के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है, जबकि ७० और ८० के दशकों में राहुल देव बर्मन और बप्पी लाहिड़ी नें उनसे कई कई गीत गवाये हैं। कुछ फ़िल्मों के नाम गिनवाता हूँ - दि बर्निंग् ट्रेन, वारदात, ये तो कमाल हो गया, कुदरत, ऊँची उड़ान, वक़्त की पुकार, मिस्टर बॉन्ड, ज़िन्दगानी, टेलीफ़ोन, कभी अजनबी थे, एक दिन बहू का, स्वामी दादा, सत्ते पे सत्ता, शिव चरण, मोर्चा और सुरक्षा। इनके अलावा नर्सरी राइम और कोंकणी भाषा में भी ऐनेटे के गीत गाने का पता चलता है इण्टरनेट पर। उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा और भविष्य में सम्भव है उन पर कोई लेख पोस्ट करूँ। फ़िल्हाल उनकी आवाज़ को सुन कर ही उन्हें सलाम करते हैं। सुनते हैं 'स्वामी दादा' का यह बड़ा ही आशावादी गीत जो आपमें नया जोश भर देगा। तो लता जी और ऐनेटे की आवाज़ों का जो कॉन्ट्रस्ट है, उसका आनन्द लिया जाए! वैसे आपको बता दें कि इसी फ़िल्म में एक और जीवन दर्शन आधारित गीत है आशा-किशोर-अमित का गाया हुआ जिसके बोल हैं "ज़िन्दगी यह कैसी है, जैसे जीयो वैसी है"।



मित्रों, ये आपके इस प्रिय कार्यक्रम "ओल्ड इस गोल्ड" की अंतिम शृंखला है, ८०० से भी अधिक एपिसोडों तक चले इस यादगार सफर में हमें आप सबका जी भर प्यार मिला, सच कहें तो आपका ये प्यार ही हमारी प्रेरणा बना और हम इस मुश्किल काम को इस अंजाम तक पहुंचा पाये. बहुत सी ऐसी बातें हैं जिन्हें हम सदा अपनी यादों में सहेज कर रखेंगें. पहले एपिसोड्स से लेकर अब तक कई साथी हमसे जुड़े कुछ बिछड़े भी पर कारवाँ कभी नहीं रुका, पहेलियाँ भी चली और कभी ऐसा नहीं हुआ कि हमें विजेता नहीं मिला हो. इस अंतिम शृंखला में हम अपने सभी नए पुराने साथियों से ये गुजारिश करेंगें कि वो भी इस श्रृखला से जुडी अपनी कुछ यादें हम सब के साथ शेयर करें....हमें वास्तव में अच्छा लगेगा, आप सब के लिखे हुए एक एक शब्द हम संभाल संभाल कर रखेंगें, ये वादा है.

खोज व आलेख- सुजॉय चट्टर्जी


इन्टरनेट पर अब तक की सबसे लंबी और सबसे सफल ये शृंखला पार कर चुकी है ५०० एपिसोडों लंबा सफर. इस सफर के कुछ यादगार पड़ावों को जानिये इस फ्लेशबैक एपिसोड में. हम ओल्ड इस गोल्ड के इस अनुभव को प्रिंट और ऑडियो फॉर्मेट में बदलकर अधिक से अधिक श्रोताओं तक पहुंचाना चाहते हैं. इस अभियान में आप रचनात्मक और आर्थिक सहयोग देकर हमारी मदद कर सकते हैं. पुराने, सुमधुर, गोल्ड गीतों के वो साथी जो इस मुहीम में हमारा साथ देना चाहें हमें admin@radioplaybackindia.com पर संपर्क कर सकते हैं या कॉल करें +91-9811036346 (सजीव सारथी) या +91-9878034427 (सुजॉय चटर्जी) को

Comments

किशोर संपत said…
रेडियो प्लेबैक इंडिया पर आप सबको बहुत बहुत बधाई!

प्रश्न है वार्षिक टॉप टेन के बारेमे - पायदान १०,९,८,७ वगैरह कहाँ से प्राप्त हो सकते है

धन्यवाद

किश
ओट्टावा, कनाडा
Smart Indian said…
सुन्दर कड़ी और एकदम अलग सा गीत, मैने पहले कभी सुना हो, याद नहीं पड़ता।
Sajeev said…
किशोर जी कड़ियाँ रोज अपडेट हो रहीं हैं, २६ दिसंबर को आपके लिए सारे गीत इक साथ पेश कर दिए जायेंगें, धन्येवाद

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु की

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन दस थाट