"फिल्म संगीत से इतर जो संगीत है उसके श्रोता कम हैं, पर हैं ज़रूर"- भारती विश्वनाथन : एक मुलाकात ज़रूरी है
एक मुलाकात ज़रूरी है (27) एक मुलाकात ज़रूरी है के २७ वें यानी इस एपिसोड और अगले एपिसोड में हम आपका परिचय करवाएगें दो ऐसे फनकारों से जो फिल्म संगीत से इतर अपने खुद के चुने हुए संगीत जोनर में रहकर मधुर संगीत की रचना कर रहे हैं, आज मिलिए मशहूर ग़ज़ल गायिका भारती विश्वनाथन से, जिनकी ताज़ा एल्बम "एक इशारा " जल्द ही बाज़ार में आने वाला है. एक मुलाकात ज़रूरी है इस एपिसोड को आप यहाँ से डाउनलोड करके भी सुन सकते हैं, लिंक पर राईट क्लीक करें और सेव एस का विकल्प चुनें