Skip to main content

Posts

Showing posts with the label cine paheli 72

सिने पहेली – 72 - मुकाबले का दूसरा सप्ताह

सिने पहेली – 72 मुकाबले का दूसरा सप्ताह     सि ने पहेली के 72वें अंक में सभी प्रतियोगियों का मैं आपका साथी अमित तिवारी स्वागत करता हूँ.  पहला अंक मिला जुला रहा. सबसे पहले सभी प्रश्नों के सही जवाब देकर लखनऊ के प्रकाश गोविन्द जी पहले अंक के सरताज़ प्रतियोगी बने हैं.  पंकज मुकेश जी एक बार थोड़ा सा लड़खड़ा गए थे पर शानदार वापसी करते हुए उन्होंने पूरे अंक बटो र लिए.  क्या बात है पंकज जी.  लगता है कि इस बार का सेगमेंट कांटे का रहेगा. सभी प्रतियोगी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आज की पहेली में कुल पाँच सवाल हैं लेकिन कुछ सवालों में कुछ  और सवाल हैं और अंक विभाजन थोड़ा अलग है.  सवाल और अंकों पर ध्यान दीजियेगा. आज की पहेली के लिए आप सबको शुभकामनाएँ. इस अंक से प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है। आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप महाविजेता बन सकते हैं। यही इस प्रतियोगिता की विशेषता है। इस प्रतियोगिता के नियमों का उल्लेख नीचे किया गया है, ध्यान दीजियेगा...