सिने-पहेली - 6 5 में आज ' रेडियो प्लेबैक इण्डिया ' के सभी पाठकों और श्रोताओं का सिने पहेली के 65 वें अंक में स्वागत है. साथियों लगता है कि पिछली बार की पहेली कुछ कठिन हो गयी थी और तय समयावधि में कोई भी खिलाड़ी पाँचों उत्तर नहीं दे पाया. फिर भी आप सबको धन्यवाद कि कठिनाई के बावजूद अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी. पहेली के उत्तर और परिणाम नीचे दिए गए हैं और आज शुरू करते हैं एक और नयी ताज़ा पहेली. इस बार उम्मीद है कि यह आप लोगों को पूर्ण अंक अर्जित करने का मौका देगी. सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं. आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है , आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप महाविजेता बन सकते हैं , यही इस प्रतियोगिता की ख़ासियत है। इस प्रतियोगिता के नियमों का नीचे किया गया है , ध्यान दीजियेगा। आज की पहेली: हिन्दी चलचित्र -प्रेरणा विदेशी दोस्तों,यूं तो हिन्दी फिल्म उद्योग अपने आप में परिपूर्ण है फिर भी आरोप लगाये जाते हैं कि कुछ फि...