सिने पहेली – 7 5 ये युद्ध नहीं है खेल है प्यारे ! सिने पहेली के 75 वें अंक में सभी प्रतियोगियों का बहुत बहुत स्वागत है. साथियों जिस तरह से सिने पहेली 74 में प्रतियोगियों के बीच में बहस हुई है हमें नहीं लगता कि यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता की पहचान है. हमारा उद्देश्य है कि रेडिओ प्लेबैक इण्डिया आप सबको स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करती रहे. दारूवाला जी आपकी बात सही है कि हर साईट को ट्रेफिक चाहिए लेकिन रेडिओ प्लेबैक इण्डिया किसी एक व्यक्ति की साईट नहीं है. हाँ शुरुआत कुछ लोगों ने जरूर करी थी लेकिन आज ये एक परिवार है और इसकी सफलता हमारे पाठकों और दर्शकों का जूनून है. यहाँ हर कोई अपना योगदान देने के लिए स्वतंत्र है और अगर आप पुराने पाठक / श्रोता हैं तो आप इसे बखूबी जानते होंगे. केवल एक बात कहना चाहूँगा कि रेडिओ प्लेबैक इण्डिया को ट्रेफिक बढ़ाने के लिए छद्म प्रतियोगी बनाकर उत्तर देने की कोई जरूरत ही नहीं है. हम संख्या में नहीं अपने पाठकों और श्रोताओं में विश्वास करते हैं. हम तो आपसे ...