Geet Ateet 14 Har Geet Kii Ek Kahaani Hoti Hai... Deemi Trapped (Tejas Menon, Rajeshwari Dasgupta) Alokananda Dasgupta- Composer प्रसिद्द कवि एवं फिल्म निर्देशक बुद्धादेव दासगुप्ता की बेहद प्रतिभावान सुपुत्री अलोकानंदा दासगुप्ता ने बतौर संगीतकार अपनी पहचान बनायीं फिल्म "बी ए पास" से, अभी हाल ही में प्रदर्शित राजकुमार राव अभिनीत फिल्म "ट्रैप्ड" में उनका संगीत लीक से बहुत हटकर है, इसी फिल्म के गीत "धीमी" के बनने की सुनिए कहानी आज स्वयं अलोकानंदा की जुबानी...धीमी को लिखा है उन्हीं की बहन राजेश्वरी दासगुप्ता ने, और गाया है तेजस मेनन ने, तो प्ले का बटन दबाएँ और सुनें ये पॉडकास्ट.... डाउनलोड कर के सुनें यहाँ से.... सुनिए इन गीतों की कहानियां भी - ओ रे रंगरेज़ा (जॉली एल एल बी) मैनरलैस मजनूं (रंनिंग शादी डॉट कॉम) रंग (अरविन्द तिवारी, गैर फ़िल्मी सिंगल) हमसफ़र (बदरी की दुल्हनिया) सनशाईन (गैर फ़िल्मी सिंगल) हौले हौले (गैर फ़िल्मी सिंगल) कागज़ सी है ज़िन्दगी (जीना इसी का नाम है) बेखुद (गैर फ़िल्मी सिंगल)...