गाना: आना मेरी जान मेरी जान संडे के संडे चित्रपट: शहनाई संगीतकार: सी. रामचंद्र गीतकार: प्यारे लाल संतोषी गायक, गायिका: चितलकर, मीना कपूर चि: आना मेरी जान, मेरी जान, संडे के संडे आना मेरी जान, मेरी जान, संडे के संडे चि: आई लव यू मी: भाग यहाँ से दूर चि: आई लव यू मी: भाग यहाँ से दूर चि: तुझे पैरिस दिखाऊँ, तुझे लन्दन घूमाऊँ तुझे ब्रैन्डी पिलाऊँ, व्हिस्की पिलाऊँ और खिलाऊँ खिलाऊँ मुर्गी के, मुर्गी के, अण्डे, अण्डे आना मेरी जान, मेरी जान, संडे के संडे मी: मैं धरम करम की नारी तू नीच अधम व्यभिचारी मामा हैं गंगा पुजारी बाबा काशी के, काशी के, पण्डे, पण्डे चि: आना मेरी जान, मेरी जान, संडे के संडे चि: आओ, हाथों में हाथ ले वॉक करें हम आओ, स्वीट स्वीट आपस में टाक करें हम मी: आरे हट! सैंय्या मेरा पहलवान है, मारे दण्ड हज़ार सैंय्या मेरा पहलवान है, मारे दण्ड हज़ार भाग जाओगे तुम बन्दर देगा जो ललकार मारे गिन गिन के, गिन गिन के, डण्डे, डण्डे चि: आना मेरी जान, मेरी...