Skip to main content

Posts

Showing posts with the label cine paheli 73

सिने पहेली – 73 - मुकाबला चालू आहे

सिने पहेली – 7 3 मुकाब ला चालू आहे !     सि ने पहेली के 7 2 वें अंक के परिणाम आ चुके हैं. इस बार काफी उलट पुलट हुई है. 73 वें अंक में सभी प्रतियोगियों का मैं आपका साथी अमित तिवारी स्वागत करता हूँ.   इस बार केवल विजय कुमार व्यास जी ही सभी प्रश्नों के सही जवाब देकर पूरे अंक प्राप्त करने में सफल रहे. अंक तालिका में बदलाव आया है. पर कोई बात नहीं अभी पूरे आठ कड़ी बची हैं आठवें सेगमेंट की.  इन्दू जी आप कहाँ गायब हो गयीं ? आप सवालों से घबराने वालों में से तो नहीं हैं. आ जाइए हमारे धुरंधरों को टक्कर देने के लिए. अगर आपने ध्यान दिया हो तो अंको विभाजन का तरीका अलग क र  दिया गया है इस सेगमेंट में. इससे सभी को क हीं न कहीं रेस में वापस ऊपर आने का मौका मिलेगा.  आज की पहेली के पाँच सवाल नीचे हैं , ध्यान से उत्तर दीजिये और पूरे अंक प्राप्त करने का मौका मत छोड़िये. आज की पहेली के लिए आप सबको शुभकामनाएँ. इस अंक से प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है। आज ...