गाना: मिल गए मिल गए आज मेरे सनम चित्रपट: कन्यादान संगीतकार: शंकर जयकिशन गीतकार: हसरत जयपुरी गायिका: लता मंगेशकर मिल गए मिल गए आज मेरे सनम मिल गए मिल गए आज मेरे सनम आज मेरे ज़मीन पर नहीं हैं कदम आज मेरे ज़मीन पर नहीं हैं कदम मिल गए मिल गए आज मेरे सनम मिल गए मिल गए आज मेरे सनम आज मेरे ज़मीन पर नहीं हैं कदम आज मेरे ज़मीन पर नहीं हैं कदम ऐ नज़रों ज़रा काम इतना करो ऐ नज़रों ज़रा काम इतना करो तुम मेरी मांग में आज मोती भरो तुम मेरी मांग में आज मोती भरो एक उजाला हुआ ढल गई शाम-ए-ग़म एक उजाला हुआ ढल गई शाम-ए-ग़म आज मेरे ज़मीन पर नहीं हैं कदम मिल गए मिल गए आज मेरे सनम मिल गए मिल गए आज मेरे सनम आज मेरे ज़मीन पर नहीं हैं कदम आज मेरे ज़मीन पर नहीं हैं कदम वो कहाँ छुप रहे थे मैं हैरान थी वो कहाँ छुप रहे थे मैं हैरान थी मेरी सदियों से उनसे ही पहचान थी मेरी सदियों से उनसे ही पहचान थी ऐसे किस्से ज़माने में होते हैं कम ऐसे किस्से ज़माने में होते हैं कम आज मेरे ज़मीन पर नहीं हैं कदम मिल गए मिल गए आज मेरे सनम मिल गए मिल गए आज मेरे सनम आज मेरे ज़...