Skip to main content

Posts

Showing posts with the label blam aaye baso more man main

२५ जनवरी- आज का गाना

गाना:  बालम आए बसो मोरे मन में चित्रपट: देवदास संगीतकार: तिमिर बरन गीतकार:  केदार शर्मा गायक: के. एल.सहगल बालम आए बसो मोरे मन में बालम आए बसो मोरे मन में बालम आए बसो मोरे मन में बालम सावन आया तुम न आए बालम आए बसो मोरे मन में बालम आए बसो मोरे मन में सावन आया तुम न आए सावन आया तुम न आए तुम बिन रसिया कुछ न भाये तुम बिन रसिया कुछ न भाये मन में मोरे हूक उठत जब मन में मोरे हूक उठत जब कोयल कूकती बन में बालम आए बसो हाँ तो तुम आ गईं पूजा के लिए मंदिर में जा रही थी तो फिर यहाँ क्यूँ आयीं मुझे मेरे देवता ने बुलाया इसलिए मैं आ गयी ..... ...... ..... सूरतिया जा की मतवारी सूरतिया जा की मतवारी पतली कमरिया उमरिया बारी सूरतिया जा की मतवारी पतली कमरिया उमरिया बारी एक नया संसार बसा है एक नया संसार बसा है जिनके दो नैनन में बालम आए बसो मोरे मन में बालम आए बसो मोरे मन में