सिने-पहेली # 39 (29 सितंबर, 2012) 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के सभी पाठकों और श्रोताओं को सुजॉय चटर्जी का सप्रेम नमस्कार, और स्वागत है आप सभी का आपके मनपसंद स्तंभ 'सिने पहेली' में। दोस्तों, कल 28 सितंबर स्वरसाम्राज्ञी लता मंगेशकर का जनमदिन था, यह तो आप सभी ने याद रखा होगा। हमने भी 'सिने पहेली' में पिछले सप्ताह उनके गाये गीतों पर अपनी पहेली को केन्द्रित किया। पर क्या आपको पता है कि 28 सितंबर को शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह की भी जयन्ती होती है। बहुत ही अफ़सोस की बात है कि बहुत कम लोगों को इस बात का पता है। आज के इस 'सिने पहेली' की शुरूआत हम शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कर रहे हैं। और अब 'सिने पहेली' संबंधित कुछ ज़रूरी बातें। इस प्रतियोगिता के जवाब ई-मेल द्वारा प्राप्त किए जाने की वजह से कुछ प्रतियोगियों ने इसकी पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। जो प्रतियोगी भाग लेते हैं, उनके शारीरिक अस्तित्व को लेकर भी संदेह व्यक्त हुआ है। हालाँकि 'सिने पहेली' के प्रस्तुतकर्ता इसमें ख़ास कुछ कर नहीं सकते, पर आप सभी खिलाड़ियो...