Skip to main content

Posts

Showing posts with the label samit bhanja

२ जनवरी- आज का कलाकार - समित भांजा - जन्मदिन मुबारक

२ जनवरी जन्मदिन है हिंदी और बंगाली फिल्मो के अभिनेता समित भांजा का.  याद है आपको फिल्म गुड्डी में जया भादुड़ी का हीरो?  जी हाँ समित ने ही वो भूमिका निभायी थी.उनकी कुछ प्रमुख फ़िल्में थीं. हिंदी में गुड्डी के अलावा, बंगाली फ़िल्में, जबन,परिणीता,अपंजन,मृगाया.मात्र ५९ साल की उम्र में समित का २४ जुलाई २००३ को निधन हो गया.  आइये याद करते है उन्हें उनकी फिल्मों के कुछ गानों से.