Skip to main content

Posts

Showing posts with the label hum chod chalain

५ अप्रेल- आज का गाना

गाना: हम छोड़ चले हैं महफ़िल को याद आये कभी तो मत रोना चित्रपट: जी चाहता है संगीतकार: कल्याणजी - आनंदजी गीतकार: इन्दीवर स्वर: मुकेश हम छोड़ चले हैं महफ़िल को याद आये कभी तो मत रोना इस दिल को तसल्ली दे देना, घबराये कभी तो मत रोना हम छोड़ चले हैं महफ़िल को ... एक ख़्वाब सा देखा था हमने जब आँख खुली वो टूट गया ये प्यार अगर सपना बनकर तड़पाये कभी तो मत रोना हम छोड़ चले हैं महफ़िल को तुम मेरे ख़यालों में खोकर बरबाद न करना जीवन को जब कोई सहेली बात तुम्हें समझाये कभी तो मत रोना हम छोड़ चले हैं महफ़िल को ... जीवन के सफ़र में तनहाई मुझको तो न ज़िन्दा छोड़ेगी मरने की खबर ऐ, जान\-ए\-जिगर मिल जाये कभी तो मत रोना हम छोड़ चले हैं महफ़िल को ...