स्वरगोष्ठी – 143 में आज      रागों में भक्तिरस – 11       मन्ना डे को भावांजलि अर्पित है उन्हीं के गाये गीत से          ‘ रेडियो प्लेबैक इण्डिया ’  के साप्ताहिक स्तम्भ ‘ स्वरगोष्ठी ’  के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘ रागों में भक्तिरस ’  की ग्यारहवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र ,  आप सब संगीतानुरागियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। मित्रों ,  जारी श्रृंखला के अन्तर्गत हम आपसे भारतीय संगीत के कुछ भक्तिरस प्रधान राग और उनमें निबद्ध रचनाएँ प्रस्तुत कर रहे हैं। साथ ही उस राग पर आधारित फिल्म संगीत के उदाहरण भी आपको सुनवा रहे हैं। श्रृंखला की आज की कड़ी में हम आपसे ऋतु प्रधान राग मियाँ की मल्हार में उपस्थित भक्तिरस पर चर्चा करेंगे। आपके समक्ष इस राग के भक्तिरस-पक्ष को स्पष्ट करने के लिए हम तीन भक्तिरस से पगी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे। सबसे पहले हम 1956 में प्रदर्शित फिल्म ‘ बसन्त बहार ’  का राग मियाँ की मल्हार पर आधारित एक वन्दना गीत सुर-गन्धर्व मन्ना डे की आवाज़ में प्रस्तुत कर उनकी स्मृतियों को भावांजली अर्पित करेंगे। आपको स्मरण ही होगा की बीते 24 अक्तूबर को बैंगलुरु में उनका...