गाना: ओ जाने वाले बालमवा चित्रपट: रतन संगीतकार: नौशाद गीतकार: दीना नाथ मधोक गायिका , गायक: अमीरबाई कर्नाटकी, श्याम कुमार ओ जाने वाले बालमवा लौट के आ, लौट के आ जा मैं ना तेरा बालमवा बेवफ़ा बेवफ़ा आ, ओ जाने वाले बालमवा लौट के आ, लौट के आ जा मैं ना तेरा बालमवा बेवफ़ा बेवफ़ा तेरे बिन मेरा जिया लागे ना कहीं भी पिया हाय लागे ना याद नहीं छोड़े तेरी दुनिया अंधेरी मेरी अब जाऊँ कहाँ ओ दिल को ले करता है दर्द जिया लौट के आ, लौट के आ ओ दिल को ले करता है दर्द जिया लौट के आ, लौट के आ ओ जाने वाले बालमवा लौट के आ लौट के आ जा मैं ना तेरा बालमवा बेवफ़ा बेवफ़ा घड़ी-घड़ी पनघट पे आना झूठ-मूठ की प्रीत जताना मुझे याद है फिर और किसी से आँख मिलाना मुझसे आँख मिला कर जाना मुझे याद है झूठों से काहे बोलूँ जा री जा बेवफ़ा बेवफ़ा झूठों से काहे बोलूँ जा री जा बेवफ़ा बेवफ़ा आ, ओ जाने वाले बालमवा लौट के आ, लौट के आ जा मैं ना तेरा बालमवा बेवफ़ा बेवफ़ा