गाना: दीवानों से ये मत पूछो    चित्रपट: उपकार   संगीतकार: कल्याणजी - आनंदजी   गीतकार: कमर जलालाबादी   स्वर: मुकेश        दीवानों से ये मत पूछो दीवानों पे क्या गुज़री है  हाँ उनके दिलों से ये पूछो, अरमानों पे क्या गुज़री है  दीवानों से ये मत पूछो   ...   औरों को पिलाते रहते हैं  और ख़ुद प्यासे रह जाते हैं  ये पीने वाले क्या जाने  पैमानों पे क्या गुज़री है  दीवानों से ये मत पूछो   ...   मालिक ने बनाया इनसाँ को  इनसान मुहब्बत कर बैठा  वो ऊपर बैठा क्या जाने  इनसानों पे क्या गुज़री है  दीवानों से ये मत पूछो   ...