Skip to main content

Posts

Showing posts with the label saranga teri yaad main

१९ फरवरी - आज का गाना

गाना:  सारंगा तेरी याद में, नैन हुए बेचैन चित्रपट: सारंगा संगीतकार: सरदार मलिक गीतकार: भरत व्यास गायक: मुकेश, रफ़ी मुकेश सारंगा तेरी याद में नैन हुए बेचैन मधुर तुम्हारे मिलन बिना दिन कटते नहीं रैन, हो~ सारंगा तेरी याद में ... वो अम्बुवा का झूलना, वो पीपल की छाँव घूँघट में जब चाँद था, मेहंदी लगी थी पांव हो, (आज उजड़के रह गया \- २) वो सपनों का गाँव, हो ... सारंगा तेरी याद में ... संग तुम्हारे दो घड़ी, बीत गये जो पल जल भरके मेरे नैन में, आज हुए ओझल हो, (सुख लेके दुःख दे गयीं \-२) दो अखियाँ चंचल, हो ... सारंगा तेरी याद में ... रफ़ी सारंगा तेरी याद में नैन हुए बेचैन मधुर तुम्हारे मिलन बिना दिन कटते नहीं रैन मधुबन के मधुकुंज में चलत बिरहा समीर बाट तकूँ तेरी मैं प्रिये जल जमुना के तीर