Skip to main content

Posts

Showing posts with the label singer manjeera ganguly

"संगीतकारों के पास आजकल गायकों के बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं" - मंजीरा गांगुली : एक मुलाकात ज़रूरी है

एक मुलाकात ज़रूरी है  एपिसोड - 38 एक रियलटी शो से लोकप्रिय हुई गायिका मंजीरा गांगुली आज बॉलीवुड में एक जाना माना नाम है, ताज़ा प्रदर्शित फिल्म "फाईनल कट ऑफ़ द डैरक्टर" में इनका हिमेश रेशमिया के साथ एक डुएट जारी हुआ है, जिसे समीर ने लिखा और मोंटी शर्मा ने स्वरबद्ध किया है. इसके आलावा मंजीरा और क्या क्या कर रही है इन दिनों जानिए इसी खूबसूरत आवाज़ की मालकिन गायिका से, आज के एपिसोड में, प्ले का बटन दबाएँ और आनंद लें इस दिलचस्प बातचीत का  एक मुलाकात ज़रूरी है इस एपिसोड को आप  यहाँ  से डाउनलोड करके भी सुन सकते हैं, लिंक पर राईट क्लीक करें और सेव एस का विकल्प चुनें