सिने पहेली – 7 7 सिने पहेली के 7 7 वें अंक में आप सभी का स्वागत है. पिछले सप्ताह की पहेली थोड़ी सी शायद कठिन हो गयी थी . हमारे केवल एक ही प्रतियोगी पूर्ण अंक प्राप्त करने में सफल रहे और जाहिर है कि सरताज विजेता का ख़िताब भी उन्होंने अपने नाम कर दिया. सरताज प्रतियोगी का ख़िताब मिला है पंकज मुकेश जी को. बधाई आपको. क्षिती जी आप इतना अच्छा खेल रही हैं लेकिन इस बार आपने भाग नहीं लेकर अपना स्थान गवां दिया. कृपया नियमित भाग लीजिये. अभी भी मौका है. इस बार की पहेली में भी हम आपको कुछ गानों के शुरुआती हिस्से को सुनवाएँगे और आपको उसे सुनकर उस गाने से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने है. हाँ आप सबकी सुविधा के लिए हिंट भी दिए गए हैं. ये गाने आप सबने कई बार सुने होंगे. इस बार के सवालों के अंक है पूरे 15. आज की पहेली के लिए आप सबको शुभकामनाएँ. इस बार के प्रतियोगियों के अंक आप सवालों के बाद देख सकते हैं. इस अंक से प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है . आज से इ...