Skip to main content

Posts

Showing posts with the label pitu matu sahayak swami sakha

१५ फरवरी - आज का गाना

गाना:  पितु मातु सहायक स्वामी सखा संगीतकार: नरेश भट्टाचार्य गायक: मुकेश पितु मातु सहायक स्वामी सखा तुम ही एक नाथ हमारे हो जिन के कछु उर आधार नहीं उन के तुम ही रखवारे हो पितु मातु सहायक स्वामी सखा ... सब भाँति सदा सुख दयक हो दुःख दुर्दम नाशन हारे हो प्रतिपाल करो सगरे जग को अतिशय करुणा गुण धारे हो पितु मातु सहायक स्वामी सखा ... शुभ शाँति निकेतन प्रेम निकेत मन मंदिर के उजियारे हो इस जीवन के तुम जीवन हो इन प्राणन के तुम प्यारे हो तुम तो प्रभु पाये प्रतप हरि कहिये के अब और सहारे हो पितु मातु सहायक स्वामी सखा ...