Skip to main content

Posts

Showing posts with the label cine paheli 64

सिने पहेली - 64 - गीत हमारे - उत्तर आपके

सिने-पहेली - 6 4 में आज सिने पहेली के 64 वें अंक में  ' रेडियो प्लेबैक इण्डिया ' के सभी पाठकों और श्रोताओं का  स्वागत है. आप सभी लोगों का आभार इस प्रतियोगिता में बढ़ चढकर भाग लेने के लिए. आप सब लोगों का ज्ञान हमारे लिए चुनोती रखता है कि अगली बार की पहेली कुछ ऐसी हो जिससे दिमागी कसरत अच्छे से हो. आज के पहेली में कुछ ऐसी ही कोशिश करी गयी है, अब देखना यह है कि यह कोशिश कितनी कामयाब रहती है.    आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है , आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप महाविजेता बन सकते हैं , यही इस प्रतियोगिता की ख़ासियत है। इस प्रतियोगिता के नियमों का नीचे किया गया है , ध्यान दीजियेगा। आज की पहेली: गीत हमारे - उत्तर आपके दोस्तों, नीचे पांच गानों की आरंभिक धुनें (Preludes) दी गयी हैं. आपको बताना है  कि गाना कौन सा है और संगीतकार का नाम क्या है. सही गाना बतलाने के लिए 2 अंक हैं और संगीतकार का नाम बतलाने के लिए 1 अंक. 1. सूत्र: यह गान...