"पहले संगीतकार राजाओं की तरह काम करते थे, खुद को महत्त्व देना बहुत ज़रूरी है"- निखिल कामथ : एक मूलाकात ज़रूरी है
एक मुलाकात ज़रूरी है एपिसोड - 42 क्रिसमस विशेष 9० के दशक का जिक्र आते ही याद आते हैं, बहुत से बेहद कर्णप्रिय रोमांटिक गीत, और याद आती हैं बहुत सी संगीत जोड़ियाँ. इन्हीं जोड़ियों में एक रही निखिल विनय की जोड़ी. 'प्यार भरा दिल', चोर और चाँद', 'बेवफा सनम', 'तुम बिन' जैसी जाने कितनी फ़िल्में और कितने हिट गीत यादों में कऊँध जाते हैं जब हम इस जोड़ी का जिक्र करते हैं, इसी जोड़ी से संगीतकार निखिल कामथ हैं हमारे आज के मेहमान. आईये इस क्रिसमस याद करें ९० का वो मेलोडियस दशक निखिल जी के साथ....प्ले का बटन दबाएँ और आनंद लें इस बातचीत का. > ये एपिसोड आपको कैसा लगा, अपने विचार आप 09811036346 पर व्हाट्सएप भी कर हम तक पहुंचा सकते हैं, आपकी टिप्पणियां हमें प्रेरित भी करेगीं और हमारा मार्गदर्शन भी....इंतज़ार रहेगा. एक मुलाकात ज़रूरी है के इस एपिसोड के प्रायोजक थे अमेजोन डॉट कॉम, अमोज़ोन पर अब आप खरीद सकते हैं, ये लाजवाब पुस्तक जो भारतीय माइथोलॉजी के बहुत से रहस्य खुद में छुपाये है, खरीदने के लिए क्लिक करें एक मुलाकात ज़रूरी है...