सूफी रॉक संगीत के नए पहरुए हैं लुधिआना के पेरुब और उनके जोडीदार जोगी सुरेंदर और अमन दीप कौशल. "ज़ोरबा" ग्रुप के इन पंजाबी मुंडों का नया गीत " डरना झुकना " इन दिनों आवाज़ पर धूम मचा रहा है. आवाज़ के लिए अर्चना शर्मा ने की उनसे एक ख़ास मुलकात. पेश है उसी संवाद के ये अंश - पेरुब, संगीत को जीवन मार्ग बनाने की प्रेरणा किससे मिली आपको ? संगीत की प्रेरणा मुझे मेरी माता जी ने और मेरे बड़े भाइयों ने दी ...... कितना समय हो गया आपको संगीत को अपना कैरियर बनाये हुए ? इस क्षेत्र मैं मुझे तकरीबन आठ साल से जयादा हो गए हैं ........... आपके गुरु कौन रहे ? मतलब संगीत की तालीम आपने किससे ली ? गुरु तो बहुत हैं संगीत के .... मगर संगीत की सही शिक्षा मैंने प्रोफ. मनमोहन सिंह जी से ...प्रोफ. श्री. शान्ति लाल जी से और संत मोहन सिंह, सुखदेव सिंह नामधारी जी से प्राप्त की ..... ज़ोरबा का क्या अर्थ है पेरुब ? ज़ोरबा का अर्थ है जो नाच सके बिना ताल के, जो गा सके बिना साज़ के, जो संसार के हर रंग में रहते हुए, संसार से, जिसको अलग हो जाना है बिना कुछ किए....हर आदमी ज़ोरबा ही है " who is going to b...