Skip to main content

Posts

Showing posts with the label kaun ye aaya

१४ अप्रेल- आज का गाना

गाना: कौन ये आया महफ़िल में, बिजली सी चमकी दिल में चित्रपट: दिल दे के देखो संगीतकार: उषा खन्ना गीतकार: मजरूह सुलतान पुरी स्वर: आशा, रफ़ी कौन ये आया महफ़िल में बिजली सी चमकी दिल में उजला मुखड़ा काला तिल होंठ गुलाबी जैसे दिल रंग\-ए\-बदन तौबा तौबा आँख मिली तो क्या होगा हाय ओ ओ दिलरुबा मेरी नीता प्यार किया है तो फिर निभाना आज खुल के यूँ आँख मिलाना देखता रहे ग़म ये ज़माना हो ओ हो ओ हो ओ ओ ओ ओ ओ तू जो है मेरी बाहों में जलते है दीपक राहों में खाबों की बस्ती है ज़मीं आज है दुनिया कितनी हंसीं दिल से दिल का साथ रहे जीवन भर ये रात रहे हाय ओ ओ दिलरुबा मेरी नीता