रेडियो प्लेबैक वार्षिक संगीतमाला २०१२
दोस्तों, वर्ष २००८ से रेडियो प्लेबैक (पहले आवाज़ पर) साल के अंतिम माह में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गीतों की हिट परेड का आयोजन करता आया है. वर्ष २०१२ में इस सालाना उत्सव के ५वें वर्ष में हम इसके प्रारूप में थोडा सा बदलाव करने जा रहे हैं. इस बार से इन श्रेष्ठ गीतों का चुनाव पूरी तरह आप श्रोताओं के हाथों में होगा. हमारी एक विशेष टीम ने मिलकर काफी माथा पच्ची के बाद ५० शानदार गीतों का चयन किया है. याद रहे ये गीत लोकप्रियता के पैमाने पर नहीं चुने गए हैं, बल्कि हमारी टीम ने पूरे साल जिस पैमाने पर गीतों की समीक्षा की है ये सूची उस आधार पर बनायीं गयी है. वर्ष के सर्वाधिक लोकप्रिय गीतों को हम अलग से सुनवायेंगें आपको. प्रस्तुत सूची है उन गीतों की जो रेडियो प्लेबैक की राय में इस साल के सबसे बेहतरीन गीत रहे हैं. प्रस्तुत ५० गीतों में से आपको चुनने हैं साल के २० सर्वश्रेष्ठ गीत.
१. आप एक साथ अपनी पसंद के २० गीतों को चुन सकते हैं.
२. एक आई पी से एक दिन में एक ही बार वोट कर सकते हैं.
३. वोटिंग लाईन १६ दिसंबर २०१२ शाम २३.५९ तक खुली रहेगी. यदि आपको लगे कि आपकी पसंद का गीत पिछड़ रहा है तो उसे सबसे ऊंची पायदान पर देखने के लिए उस गीत के लिए आप आज से (१० दिसंबर २०१२ से) दिए गयी अवधि तक रोज वोट कर सकते हैं.
४. आप इस पूल को Share भी कर सकते हैं, ताकि आपके मित्र भी अपनी पसंद व्यक्त कर सकते हैं.
५. यदि आपकी पसंद का कोई खास गीत इस सूची में शामिल नहीं है तो आप उसे नीचे दिए गए अतिरिक्त बॉक्स में जोड़ सकते हैं.
तो चलिए हैप्पी वोटिंग