विशेष अंक : भाग 4 भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में फिल्म संगीत की भूमिका 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के सभी पाठकों को सुजॉय चटर्जी का नमस्कार! मित्रों, इन दिनों हर शनिवार को आप हमारी विशेष श्रृंखला 'भारत के स्वाधीनता संग्राम में फ़िल्म-संगीत की भूमिका' पढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह हमने इस विशेष श्रृंखला का तीसरा भाग प्रस्तुत किया था। आज प्रस्तुत है, इस श्रृंखला का चौथा व अन्तिम भाग। अब तक आपने पढ़ा - पहला भाग द्रितीय भाग तृतीय भाग गतांक से आगे... फ़िल्म ज गत के संगीतकारों में एक उल्लेखनीय नाम चित्रगुप्त का भी रहा है। उनका संगीतकार बनने का सपना तब पूरा हुआ जब ‘ न्यू दीपक पिक्चर्स ’ के रमणीक वैद्य ने 1946 की दो स्टण्ट फ़िल्मों में उन्हें संगीत देने का निमन्त्रण दिया। ये फ़िल्में थीं ‘ लेडी रॉबिनहुड ’ और ‘ तूफ़ान क्वीन ’ । इन दो फ़िल्मों के गीतकार थे क्रम से ए . करीम और श्याम हिन्दी। दोनों फ़िल्मों के मुख्य कलाकार लगभग एक ही थे – नाडिया , प्रकाश , शान्ता पटेल , अनन्त प्रभु प्रमुख। ‘ लेडी रॉबिनहुड ’ में एक देशभक्ति गीत था “ भारत की नारी जाग उठी ...