गाना: पहली तारीख है चित्रपट: पहली तारीख संगीतकार: सुधीर फड़के गीतकार: कमर जलालाबादी गायक: किशोर कुमार दिन है सुहाना आज पहली तारीख है दिन है सुहाना आज पहली तारीख है खुश है ज़माना आज पहली तारीख है पहली तारीख अजी पहली तारीख है बीवी बोली घर ज़रा जल्दी से आना, जल्दी से आना शाम को पियाजी हमें सिनेमा दिखाना, हमें सिनेमा दिखाना करो ना बहाना हाँ बहाना बहाना करो ना बहाना आज पहली तारीख है खुश है ज़माना आज पहली तारीख है पहली तारीख अजी पहली तारीख है किस ने पुकारा रुक गया बाबू लालाजी की जाँ आज आया है काबू आया है काबू ओ पैसा ज़रा लाना लाना लाना ओ पैसा ज़रा लाना आज पहली तारीख है खुश है ज़माना आज पहली तारीख है पहली तारीख अजी पहली तारीख है बंदा बेकार है क़िसमत की मार है सब दिन एक है रोज़-ए-ऐतबार है मुझे ना सुनाना हाँ सुनाना सुनाना मुझे ना सुनाना आज पहली तारीख है खुश है ज़माना आज पहली तारीख है पहली तारीख अजी पहली तारीख है दफ़्तर के सामने आए मेहमान हैं बड़े ही शरीफ़ हैं पुराने मेहरबान हैं बड़े ही शरीफ़ हैं पुराने मेहरबान हैं अरे जेब को बचाना बचाना बच...