Skip to main content

Posts

Showing posts with the label win 5000

आपके नाम भी हो सकता है 5000 रुपये का इनाम, आज से ही भाग लीजिए 'सिने-पहेली' में

सिने-पहेली # 27 (2 जुलाई, 2012)  'सिने पहेली' के सभी पाठकों को सुजॉय चटर्जी का प्यार भरा नमस्कार! दोस्तों, हमारे कुछ प्रतियोगियों ने हमें यह सूचित किया है कि 'सिने पहेली' में सोमवार से शुक्रवार तक का समय होने की वजह से उन्हें जवाब भेजने में परेशानी हो रही है क्योंकि इनमें कोई छुट्टी का दिन शामिल नहीं है, इसलिए हमें 'सिने पहेली' का दिन इस तरह से निर्धारित करना चाहिए ताकि शनिवार और रविवार जवाब भेजने वाले दिनों में शामिल हो जाए। तो दोस्तों, इसके जवाब में हम फ़िलहाल यही कहना चाहेंगे कि ऐसा कर पाना अभी मुमकिन नहीं है क्योंकि 'सिने पहेली' पोस्ट करने के लिए हमें भी छुट्टी के दिन की ज़रूरत पड़ती है। हाँ, हम इतना ज़रूर कर सकते हैं कि शुक्रवार की जगह अब आप शनिवार शाम 5 बजे तक अपना जवाब भेज सकते हैं। इस तरह से अब आपको शनिवार का पूरा दिन मिल गया जवाबों को ढूंढ कर हमें भेजने के लिए। चलिए शुरू करते हैं आज की पहेली आज की पहेली: गान पहचान  दोस्तों, आज बहुत दिनों बाद हम रुख़ कर रहे हैं ऑडियो की तरफ़। हमने ख़ास आपके लिए तैयार किया है एक फ़िल्मी मेडली। सुनिए ...

5000 रुपये के इनाम पर अपना हक़ जमाइए, आज से ही...

सिने-पहेली # 26 (25 जून, 2012)  'सि ने पहेली' के सभी पाठकों को सुजॉय चटर्जी का प्यार भरा नमस्कार! दोस्तों, आज सोमवार है, यानी दो छुट्टियों के बाद फिर एक बार भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी की शुरुआत!  अपने-अपने काम-काज में सब व्यस्त हो जायेंगे। लेकिन इस व्यस्तता में भी थोड़ा समय निकाल कर, दिमाग़ पे थोड़ा ज़ोर डाल कर हमारे इस पहेलियों के आयोजन में भाग लेकर देखिए, आपका सारा तनाव दूर हो जाएगा, मन-मस्तिष्क स्फूर्ति से भर जाएगा! 'सिने पहेली' परिवार में इस सप्ताह जो नई खिलाड़ी हमसे जुड़ी हैं, वो हैं संयुक्त अरब अमीरात से अल्पना वर्मा । आपका हार्दिक स्वागत है और निवेदन है कि हर कड़ी में हिस्सा लें। हम अपने दूसरे साथियों से भी यही दरख्वास्त कई बार कर चुके हैं कि महाविजेता बनने के लिए नियमित रूप से भाग लेना अनिवार्य है। एक एपिसोड आपका छूटा कि अन्य सभी खिलाड़ी आपसे कई अंकों से आगे निकल गए। हमारे कई पुराने साथी हैं जिनसे हम 'सिने पहेली' से दुबारा जुड़ने का अनुरोध कर रहे हैं, इनमें शामिल हैं कृतिका (दुबई), शुभम जैन (मुंबई), दयानिधि वत्स (लखनऊ), ओमकार सिंह (सिद्धार्थनगर), शिल्पि ...

सिने पहेली # 25 कुछ आसानियाँ कुछ दुश्वारियाँ

सिने-पहेली # 25 (18 जून, 2012)  नमस्कार! 'सिने पहेली' के सफ़र को तय करते हुए हम सब आज आ पहुँचे हैं इस प्रतियोगिता के रूपक जयन्ती एपिसोड पर। जी हाँ, आज है 'सिने पहेली' की २५-वीं कड़ी, और इस सफ़र के इस मुकाम तक पहुँचने में हमारे हमसफ़र बने रहने के लिए मैं, सुजॉय चटर्जी, आप सभी प्रतियोगियों को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ और आपसे आशा रखता हूँ कि आगे भी इसी तरह का साथ बना रहेगा। 'सिने पहेली' को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाने के लिए अगर आपके पास कोई सुझाव है तो 'सिने पहेली' के ईमेल आइडी cine.paheli@yahoo.com पर अवश्य लिखें।  और अब पिछले सप्ताह 'सिने पहेली' परिवार से जुड़ने वाले नए साथियों का स्वागत करना चाहेंगे। आप हैं लखनऊ के चन्द्रकान्त दीक्षित, सिद्धार्थ नगर, यू.पी के ओमकार सिंह, और बीकानेर, राजस्थान के विजय कुमार व्यास । आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है इस प्रतियोगिता में। आपसे निवेदन है कि हर सप्ताह इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें और महाविजेता बन कर 5000 रुपये का नकद इनाम अपने नाम कर लें। महाविजेता बनने के लिए क्या नियम हैं, आइए उस बारे में आपको ब...

सिने-पहेली # 24 (जीतिये 5000 रुपये के इनाम)

सिने-पहेली # 24 (11 जून, 2012)  'सिने पहेली' की एक और कड़ी के साथ मैं, सुजॉय चटर्जी, हाज़िर हूँ, नमस्कार! दोस्तों, आपको याद होगा पिछले सप्ताह चिलचिलाती गरमी में थोड़ी ठंडक का अहसास करवाने के लिए 'सिने पहेली' में हमने आपसे पूछे थे बारिश के गीतों के दृश्यों पर आधारित कुछ सवाल। अब इत्तेफ़ाक़ देखिये कि इधर सोमवार को 'सिने पहेली' पोस्ट हुई और मंगलवार को ही यहाँ चण्डीगढ़ में बारिश हो गई। पारा ४४ से ३८ पर उतर आया और लोगों को गरमी से कुछ राहत मिल गई। यह तो थी इत्तेफ़ाक़ की बात, पर आप सब जो पहेलियों के जवाब लिख भेजते हैं, उसमें कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं, उसमें है आपका ज्ञान, आपकी समझदारी और सूझ-बूझ। इसी तरह की सूझ-बूझ के साथ खेलते रहिए 'सिने पहेली' और कोशिश कीजिए महाविजेता बनने की। पिछले सप्ताह 'सिने पहेली' परिवार से जुड़े हैं भोपाल के भगत सिंह पंथी । आपका स्वागत है और निवेदन करते हैं कि हर कड़ी में नियमित रूप से भाग लें। हमारे कई प्रतियोगी एक-आध अंकों में भाग लेने के बाद चुप्पी साध ली है जिनमें शुभम जैन, कृतिका, दयानिधि वत्स, इंदु पुरी गोस्वामी शामिल है...

सिने-पहेली # 23 (जीतिये 5000 रुपये के इनाम)

सिने-पहेली # 23 (4 जून, 2012)  नमस्कार दोस्तों, मैं, सुजॉय चटर्जी, आपका ई-दोस्त, हाज़िर हूँ 'सिने पहेली' की एक और कड़ी के साथ। पिछले सप्ताह हमारी वर्ग पहेली का कॉनसेप्ट आप सभी को भाया, यह देख कर हमें भी बहुत अच्छा लगा। आप सब ने जवाबों के साथ-साथ हमारे इस प्रयास की सराहना की, इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। हमारे नियमित प्रतियोगी प्रकाश गोविंद का कहना है, "आपकी पहेलियाँ इतनी भी आसान नहीं है। 'for a change' वर्ग पहेली का कॉनसेप्ट बहुत अच्छा ही है। मुझे तो बहुत ख़ुशी है कि आप पहेली प्रोग्राम में लगातार वरायटी ला रहे हैं। अगर अधिकतर लोगों के जवाब सही हैं तो वर्ग पहेली को हल्का सा कठिन बनाने के अलावा दूसरा रास्ता ही क्या है! आपको थोड़ी और मेहनत करनी होगी.... बाकी हम लोग तो हैं ही मेहनती :) पहले आपने जो पैटर्ण रखा था वो भी अच्छा था, आप उसमें भी एक सवाल बढा सकते हैं। बहरहाल मेरे लिए सब अच्छा है और मुझे आप लोगों का यह पहेली कार्यक्रम पसंद है। आप जैसा भी कॉनसेप्ट रखेंगे, मैं स्वागत करूंगा" । उधर लखनऊ के ही अवध लाल जी का कहना है - "इस बार आपका कुछ नया ...

सिने-पहेली # 22 (जीतिये 5000 रुपये के इनाम)

सिने-पहेली # 22 (28 मई, 2012)  नमस्कार दोस्तों, 'सिने पहेली' की २२-वीं कड़ी लेकर मैं, सुजॉय चटर्जी, हाज़िर हूँ। जीवन में बहुत अधिक व्यस्तता की वजह से पिछले दिनों मैं आप सब से दूर रहा, 'एक गीत सौ कहानियाँ' स्तंभ भी प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिसका मुझे बहुत अफ़सोस है। आशा करता हूँ कि जून के महीने से फिर सक्रीय हो जाऊँगा। मैं कृष्णमोहन मिश्र जी का आभारी हूँ कि समय-समय पर उनके सहयोग की वजह से 'सिने पहेली' में कभी रुकावट नहीं आई। पिछले सप्ताह 'सिने पहेली' में हमारे साथ दो नए प्रतियोगी जुड़े हैं - एक हैं न्यू जर्सी, यू.एस.ए से आनन्द अकेला और दूसरे हैं हैदराबाद से सागर चन्द नाहर । आप दोनों का बहुत बहुत स्वागत है और आपको यह सुझाव देना चाहूंगा कि अगर महाविजेता बनने का आप सपना देखते हैं तो बिना कोई एपिसोड मिस किए इस प्रतियोगिता में भाग लेते रहिए, आप ज़रूर बन सकते हैं महाविजेता। दोस्तों, आज 'सिने पहेली' में मैं आपके लिए एक नई चुनौती लेकर आया हूँ। पाँच सवालों का सिलसिला तो बहुत हो गया, क्यों न आज की कड़ी में कुछ अलग हट के किया जाए। वर्ग पहेली के ब...

सिने-पहेली # 17 (जीतिये 5000 रुपये के इनाम)

सिने-पहेली # 17 (23 अप्रैल, 2012)  नमस्कार दोस्तों, 'सिने पहेली' की १७-वीं कड़ी में मैं, सुजॉय चटर्जी, आप सभी का फिर एक बार स्वागत करता हूँ। दोस्तों, 'सिने पहेली' में इस सप्ताह हमारे साथ तीन प्रतियोगी और जुड़े हैं, इनमें एक हैं नई दिल्ली से शुभ्रा शर्मा (जो आकाशवाणी की जानी-मानी समाचारवाचिका भी हैं), दूसरी हैं दुबई से कृतिका, और तीसरी हैं पटना की राजेश प्रिया। आप तीनों का 'सिने पहेली' में बहुत-बहुत स्वागत है और आपसे अनुरोध करते हैं कि आगे भी नियमित रूप से 'सिने पहेली' में भाग लेते रहिएगा और कोशिश कीजिएगा कि 'सिने पहेली' के महाविजेता बन कर 5000 रुपये का इनाम अपने नाम कर लें। आपके लिए और अन्य सभी नए प्रतियोगियों के लिए 'सिने पहेली' महाविजेता बनने के नियम दोहरा देते हैं। हमने इस प्रतियोगिता को दस-दस कड़ियों के सेगमेण्ट्स में विभाजित किया है (वर्तमान में दूसरा सेगमेण्ट चल रहा है)। इस तरह से १००-वें अंक तक १० सेगमेण्ट्स हो जाएँगे, और हर सेगमेण्ट का एक विजेता घोषित होगा (पहले सेगमेण्ट के विजेता रहे प्रकाश गोविंद)। इस तरह से १० सेगमेण्...

सिने-पहेली # 15 (जीतिये 5000 रुपये के इनाम)

सिने-पहेली # 15  'सि ने पहेली' के एक और अंक में मैं, सुजॉय चटर्जी, आप सभी का फिर एक बार स्वागत करता हूँ। दोस्तों, 'सिने पहेली' का दूसरा सेगमेण्ट इन दिनों जारी है, और हमें ख़ुशी है कि आप में से कई श्रोता-पाठक अब नियमित रूप से इसमें भाग ले रहे हैं। हमारे एक प्रतियोगी रीतेश खरे जी पिछले दिनों थोड़े मायूस नज़र आए क्योंकि उन्हें पिछले दो एक अंकों में पूरे पाँच अंक नहीं मिल सके और उन्हें ऐसा लगने लगा कि महाविजेता बनने की लड़ाई वो हारते जा रहे हैं। हम अपने सभी प्रतियोगियों से यह कहना चाहेंगे कि 'सिने पहेली' का स्वरूप हमने कुछ ऐसा रखा है कि कभी भी इसमें उलट फेर हो सकती है। अभी तो कुछ भी नहीं हुआ, आगे आगे देखिये हम कैसे कैसे गूगली इसमें डालते हैं। आप सभी तैयार रहिएगा क्योंकि कभी भी इसके सवालों का स्वरूप बदल सकता है। और हाँ, जिन लोगों ने अभी तक इसमें भाग नहीं लिया है, उनके लिए भी हम यह कहना चाहते हैं कि अभी कुछ भी देर नहीं हुई है। क्योंकि १० सेगमेण्ट्सों के सर्वाधिक विजेता को ही सिने-पहेली महाविजेता माना जाएगा, इसलिए आज के अंक से भी आप शुरू करके महाविजेता बन सकत...