Season 3 of new Music, Song # 05 आवाज़ के लिए शुक्रवार का मतलब होता है बिलकुल ताज़ा। खुद के लिए और श्रोताओं के लिए ताज़े संगीत से सजे एक गीत को प्रस्तुत करना। संगीतबद्ध गीतों का तीसरा सत्र जो हमारे बिना किसी प्रयास के नये संगीतकारों-गायकों-लेखकों में आवाज़ महोत्सव 2010 के रूप में जाना जाने लगा है, में अब तक 4 नये गीत रीलिज हो चुके हैं। पाँचवें गीत के माध्यम से हम एक बिल्कुल नया संगीतकार सतीश वम्मी आवाज़ की दुनिया को दे रहे हैं। इस गीत के रचयिता आवाज़ के जाने-माने स्तम्भकार हैं जो किसी एक ग़ज़ल पर इतनी चर्चा करते हैं कि इंटरनेट पर कहीं एक जगह इतना-कुछ मिलना लगभग असम्भव है। गीत की आत्मा यानी गायिका कुहू गुप्ता 'जो तुम आ जाते एक बार' और 'प्रभु जी' से श्रोताओं के दिल में निवास करने लगी हैं। गीत के बोल - मुखड़ा : होठों को खोलूँ न खोलूँ, बता, आँखों से बोलूँ न बोलूँ, बता, साँसों की भीनी-सी खुशबू को मैं, बातों में घोलूँ न घोलूँ, बता.. तू बता मैं किस अदा से ज़ीनत का दूँ हर शै को पता.. तू बता जो इस फ़िज़ा को ज़ीनत सौंपूँ तो होगी ख़ता? होठों को खोलूँ न खोलूँ, बता, आँखों से बोलूँ...