दोस्तों पिछले हफ्ते की वोटिंग के बाद हमें हमारे चुने हुए ५० गीतों में से आप श्रोताओं की पसंद के २० श्रेष्ठ गीत प्राप्त हो गए हैं. अब बारी है चुनने की वर्ष के सर्वश्रेष्ठ संगीत महारथियों को जिनका काम आपको सबसे अधिक अच्छा लगा. आपके पास वोटिंग के लिए रविवार शाम ४.३० तक का समय रहेगा. अगले सोमवार यानी २४ दिसंबर को हम आपको सुनवायेंगें रेडियो प्लेबैक के समीक्षकों की टीम और उसके श्रोताओं द्वारा चुने गए २० सर्वश्रेष्ठ गीत, साथ ही बतायेंगें उन कलाकारों के नाम भी जो होंगें आपकी राय में वर्ष के सबसे सुरीले रचनाकार. सर्वश्रेष्ठ गायक (वर्ष २०१२) Take Our Poll सर्वश्रेष्ठ गायिका (वर्ष २०१२) सर्वश्रेष्ठ गायिका सर्वश्रेष्ठ संगीतकार (वर्ष २०१२) सर्वश्रेष्ठ संगीतकार सर्वश्रेष्ठ गीतकार (वर्ष २०१२) सर्वश्रेष्ठ गीतकार सर्वश्रेष्ठ अल्बम (वर्ष २०१२) सर्वश्रेष्ठ अल्बम