Skip to main content

Posts

Showing posts with the label desh mere desh mere

२३ मार्च - आज का गाना

गाना: देस मेरे देस मेरे चित्रपट: द लीजेंड ऑफ भगत सिंह संगीतकार: ए. आर. रहमान गीतकार: समीर स्वर: सुखविंदर सिंह (श्रधान्जली - शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ) देस मेरे देस मेरे मेरी जान है तू -२ देस मेरे देस मेरे मेरी शान है तू -२ मिटाने से नहीं मिटते डराने से नहीं डरते वतन के नाम पे हम सर कटाने से नहीं डरते हज़ारों ख़्वाब रोशन हैं सुलगती सी निगाहों में क़फ़न हम बाँध के निकले हैं आज़ादी की राहों में निशाने पे जो रहते हैं निशाने से नहीं डरते हमारी एक मन्ज़िल है हमारा एक नारा है धरम से जात से ज्यादा हमें ये मुल्क़ प्यारा है हम इस पे ज़िन्दगी अपनी लुटाने से नहीं डरते देस मेरे देस मेरे मेरी जान है तू -२ देस मेरे देस मेरे मेरी शान है तू -२