Skip to main content

Posts

Showing posts with the label pandit govind ram

तेरा ख़याल दिल को सताए तो क्या करें...तलत साहब को उनकी जयंती पर ढेरों सलाम

ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 355/2010/55 आ ज २४ फ़रवरी है, फ़िल्म जगत के सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक तलत महमूद साहब का जनमदिवस। उन्ही को समर्पित 'ओल्ड इज़ गोल्ड' की ख़ास पेशकर इन दिनों आप सुन रहे हैं 'दस महकती ग़ज़लें और एक मख़मली आवाज़'। दोस्तों, इस शृंखला में हमने दस ऐसे लाजवाब ग़ज़लों को चुना है जिन्हे दस अलग अलग शायर-संगीतकार जोड़ियों ने रचे हैं। अब तक हमने साहिर - सचिन, मजरूह - जमाल सेन, नक्श ल्यायलपुरी - स्नेहल, और शेवन रिज़्वी - धनीराम/ख़य्याम की रचनाएँ सुनवाए हैं। आज एक और नायाब जोड़ी की ग़ज़ल पेश-ए-ख़िदमत है। यह जोड़ी है प्रेम धवन और पंडित गोबिन्दराम की। लेकिन आज की ग़ज़ल का ज़िक्र अभी थोड़ी देर में हम करेंगे, उससे पहले आपको हम बताना चाहेंगे कि किस तरह से तलत महमूद साहब ने अपना पहला फ़िल्मी गीत रिकार्ड करवाया था। तलत महमूद जब बम्बई में जमने लगे थे तब एक अफ़वाह फैल गई कि वो गाते वक़्त नर्वस हो जाते हैं। उनके गले की लरजिश को नर्वसनेस का नाम दिया गया। इससे उनके करीयर पर विपरीत असर हुआ। तब संगीतकार अनिल बिस्वास ने यह बताया कि उनके गले की यह कम्पन ही उनकी आवाज़ की खासियत है

इतना भी बेकसों को न आसमान सताए...पंडित गोविन्दराम के सुरों के लिए स्वर मिलाये लता ने

ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 214 "मु झसे चलता है सर-ए-बज़्म सुखन का जादू, चांद ज़ुल्फ़ों के निकलते हैं मेरे सीने से, मैं दिखाता हूँ ख़यालात के चेहरे सब को, सूरतें आती हैं बाहर मेरे आइने से। हाँ मगर आज मेरे तर्ज़-ए-बयाँ का ये हाल, अजनबी कोई किसी बज़्म-ए-सुखन में जैसे, वो ख़यालों के सनम और वो अलफ़ाज़ के चांद, बेवतन हो गए अपने ही वतन में जैसे। फिर भी क्या कम है, जहाँ रंग ना ख़ुशबू है कोई, तेरे होंठों से महक जाते हैं अफ़कार मेरे, मेरे लफ़ज़ों को जो छू लेती है आवाज़ तेरी, सरहदें तोड़ के उड़ जाते हैं अशार मेरे। तुझको मालूम नहीं या तुझे मालूम भी हो, वो सिया बख़्त जिन्हे ग़म ने सताया बरसों, एक लम्हे को जो सुन लेते हैं तेरा नग़मा, फिर उन्हें रहती है जीने की तमन्ना बरसों। जिस घड़ी डूब के आहंग में तू गाती है, आयतें पढ़ती है साज़ों की सदा तेरे लिए, दम ब दम ख़ैर मनाते हैं तेरी चंग़-ओ-रबाब, सीने नए से निकलती है दुआ तेरे लिए। नग़मा-ओ-साज़ के ज़ेवर से रहे तेरा सिंगार, हो तेरी माँग में तेरी ही सुरों की अफ़शाँ, तेरी तानों से तेरी आँख में रहे काजल की लक़ीर, हाथ में तेरे ही गीतों की हिना हो रखशाँ।"