प्लेबैक वाणी -30 -संगीत समीक्षा - इनकार सुधीर मिश्रा गंभीर फिल्म निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं, उनकी ताज़ा पेशकश भी एक अलग विषय पर केंद्रित है. जहाँ तक संगीत का ताल्लुक है स्वानंद किरकिरे और शांतनु मोइत्रा उनके साथ बहुत सी फिल्मों में संगत बिठा चुके हैं. स्वानंद २०१२ के हमारे सर्वश्रेष्ठ गीतकार रहे हैं एक गैर फ़िल्मी एल्बम ‘ सत्यमेव जयते ’ के गीत ‘ ओ री चिरैया ’ गीत के लिए. जहाँ तक फ़िल्मी गीतों का सवाल है वहाँ भी स्वानंद ‘ बर्फी ’ के शीर्षक गीत को लिखकर श्रोताओं का दिल जीतने में कामियाब रहे थे. आईये देखें वर्ष २०१३ में अपने पसंदीदा संगीतकार शांतनु के साथ उनकी नई कोशिश क्या रंग लेकर आई है. पहले गीत ‘ दरमियाँ ’ को हम किसी खास श्रेणी में नहीं रख सकते, बल्कि ये जोनर है ‘ स्वानंद ’ जेनर, जिसमें आप ‘ बावरा मन ’ और ‘ खोये खोये चाँद की तलाश में ’ जैसे गीत सुने चुके हैं. गीतकारी का ये अंदाज़ नीरज सरीखा है, शब्द एक बार फिर बेहद दिलचस्प हैं जो पूरे गीत में श्रोताओं को बांधे र...