Skip to main content

Posts

Showing posts with the label le to aaye ho hame sapno ke gaon main

२१ फरवरी - आज का गाना

गाना:  ले तो आये हो हमें सपनों की गाँव में चित्रपट: दुल्हन वही जो पिया मन भाये संगीतकार: रवीन्द्र जैन गीतकार: रवीन्द्र जैन गायिका: हेमलता ले तो आये हो हमें सपनों की गाँव में प्यार की छाँव में बिठाये रखना सजना ओ सजना ... तुमने छुआ तो तार बज उठे मन के तुम जैसा चाहो रहे वैसे ही बन के तुम से शुरू, तुम्हीं पे कहानी खत्म करे दूजा न आये कोई नैनो के गाँव में ले तो आये हो हमें ... छोटा सा घर हो अपना, प्यारा सा जग हो कोई किसी से पल भर न अलग हो इसके सिवा अब दूजी कोई चाह नहीं हँसते रहे हम दोनों फूलों के गाँव में ले तो आये हो हमें ...