एक मुलाकात ज़रूरी है (34) हिंदी फ़िल्मी संगीत में मेलोडी और माधुर्य अभी कायम रहेगा इस बात की तसल्ली हो जाती है जब आप विपिन पटवा जैसे संगीतकार के रचे गीतों को सुनते हैं, मिलिए इसी युवा संगीतकार से आज के एपिसोड में, जिन्होंने इस साल "बॉलीवुड डायरिस", "लाल रंग" और अभी हाल ही में "वाह ताज" जैसी फिल्मों में यादगार गीत दिए हैं. एक मुलाकात ज़रूरी है इस एपिसोड को आप यहाँ से डाउनलोड करके भी सुन सकते हैं, लिंक पर राईट क्लीक करें और सेव एस का विकल्प चुनें