Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mausam beeta jaaye

१५ जनवरी- आज का गाना

गाना:  अपनी कहानी छोड़ जा चित्रपट: दो बीघा जमीन संगीतकार: सलिल चौधरी गीतकार:   शैलेन्द्र गायक, गायिका: मन्ना डे, लता मंगेशकर मन्ना डे : भाई रे गंगा और जमुना की गहरी है धार आगे या पीछे सबको जाना है पार धरती कहे पुकार के, बीज बिछा ले प्यार के मौसम बीता जाय, मौसम बीता जाय को \: मौसम बीता जाय, मौसम बीता जाय -२ मन्ना डे : अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा कौन कहे इस ओर तू फिर आये न आये कोरस:मौसम बीता जाय, मौसम बीता जाय -२ लता: तेरी राह में कलियों ने नैन बिछाये डाली-डाली कोयल काली तेरे गीत गाये तेरे गीत गाये अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा कौन कहे इस ओर तू फिर आये न आये कोरस:मौसम बीता जाय, मौसम बीता जाय -२ मन्ना डे : हो भाई रे नीला अम्बर मुस्काये, हर साँस तराने गाये हाय तेरा दिल क्यों मुरझाये कोरस: हो हो हो हो हो मन की बन्शी पे तू भी कोई धुन बजा ले भाई तू भी मुस्कुरा ले मन्ना डे , लता: अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा कौन कहे इस ओर तू फिर आये न आये मन्ना डे : हो भाई रे, ...