सिने-पहेली # 32 (11 अगस्त, 2012) 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के सभी पाठकों और श्रोताओं को सुजॉय चटर्जी का सप्रेम नमस्कार, और स्वागत है आप सभी का 'सिने पहेली' स्तंभ में। इस स्तंभ को सोमवार से शनिवार करने पर हमारे नियमित प्रतियोगी कितने लाभांवित हुए होंगे यह तो हमें पता नहीं, पर अफ़सोस इस बात का ज़रूर है कि दिन बदलने पर भी कोई नया खिलाड़ी इससे नहीं जुड़ा है प्रतियोगिता के नए सेगमेण्ट में। चलिए कोई बात नहीं, जितने भी प्रतियोगी हैं, उन्हीं से खेल को आगे बढ़ाया जाए। 'सिने पहेली - 31' के जवाबों में दो नाम सलमान ख़ान और क्षिति तिवारी का भी है। मैंने इन दोनों के नाम ख़ास तौर पर यहाँ इसलिए लिए क्योंकि जवाबों के अतिरिक्त भी इन्होंने कुछ संदेश भेजा है। सलमान भाई के 'सिने पहेली - 30' में भाग न लेने पर ये प्रतियोगिता में काफ़ी पीछे रह गए थे जिसका हमें बहुत अफ़सोस हुआ था। इन्होंने हमें बताया कि अलीगढ़ से दुबई स्थानान्तरित होने की वजह से उस सप्ताह वो इस खेल में भाग नहीं ले सके, पर आगे से वो नियमित भाग लेंगे। सलमान भाई, बहुत अच्छा लगा आप से यह संदेश पा कर, इस सेगमेण...