Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mohabat aisi dhadkan hai

२४ फरवरी - आज का गाना

गाना:  मुहब्बत ऐसी धड़कन है चित्रपट: अनारकली संगीतकार: सी. रामचंद्र गीतकार: राजिंदर कृशन गायिका: लता मंगेशकर इस इंतेज़ार\-ए\-शौक को जनमों की प्यास है इक शमा जल रही है, तो वो भी उदास है मुहब्बत ऐसी धड़कन है, (जो समझाई नहीं जाती) \- २ ज़ुबां पर दिल की बेचैनी, (कभी लाई नहीं जाती) \- २ मुहब्बत ऐसी धड़कन है चले आओ, चले आओ, तक़ाज़ा है निगाहों का \- २ तक़ाज़ा है निगाहों का किसी की आर्ज़ू ऐसे, (तो ठुकराई नहीं जाती) \- २ मुहब्बत ऐसी धड़कन है, (जो समझाई नहीं जाती) \- २ मुहब्बत ऐसी धड़कन है (मेरे दिल ने बिछाए हैं सजदे आज राहों में) \- २ सजदे आज राहों में जो हालत आशिक़ी की है, (वो बतलाई नहीं जाती) \- २ मुहब्बत ऐसी धड़कन है, (जो समझाई नहीं जाती) \- २ मुहब्बत ऐसी धड़कन है