क्या आपको याद है नाजिया हसन की 1980 में जब एकाएक ही एक नाम संगीत में धूमकेतू की तरह उभरा था और पूरा देश गुनगुना रहा था 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आये तो बात बन जाये '' उस समय ये गीत इतना लोकप्रिय हुआ कि इसने वर्ष के श्रेष्ठ गीत की दौड़ में फिल्म आशा के गीत "शीशा हो या दिल हो" को पछाड़ कर बिनाका सरताज का खिताब हासिल कर लिया था । उस समय फिल्मी गीतों का सबसे विश्वसनीय काउंट डाउन बिनाका गीत माला में लगातार 14 सप्ताह तक ये गीत नंबर वन रहा । "कुर्बानी" के इस गीत को गाने वाली गायिका थी नाजिया हसन और संगीत दिया था बिद्दू ने । एक बिल्कुल अलग तरह का संगीत जो कि साजों से ज्यादह इलेक्ट्रानिक यंत्रों से निकला था उसको लोगों ने हाथों हाथ लिया । नाजिया की बिल्कुल नए तरह की आवाज का जादू लोगों के सर पर चढ़ कर बोलने लगा । नाजिया का जन्म 3 अप्रैल 1965 को कराची पाकिस्तान में हुआ था । और जब नाजिया ने कुर्बानी फिल्म का ये गीत गाया तो नाजिया की उम्र केवल पन्द्रह साल थी । इस गीत की लोकप्रियता को देखते हुए बिद्दू ने नाजिया को प्राइवेट एल्बम लांच करने का विचार किया...