Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ye duniya wale poochenge

३१ जनवरी- आज का गाना

गाना:  ये दुनिया वाले पूछेंगे चित्रपट: महल संगीतकार: कल्याणजी आनंदजी गीतकार:  आनंद बक्षी गायिका,गायक: आशा भोंसले, किशोर कुमार ये दुनिया वाले पूछेंगे ये दुनिया वाले पूछेंगे मुलाक़ात हुई क्या बात हुई ये बात किसी से ना कहना ये दुनिया वाले पूछेंगे मुलाक़ात हुई क्या बात हुई ये बात किसी से ना कहना ये दुनिया वाले पूछेंगे हो,ये बात अगर कोई पूछे क्यों नैन तेरे झुक जाते हैं तुम कहना इनकी आदत है ये नैन यूँ ही शरमाते हैं तुम लोगों से ये ना कहना साँवरिया से लागे नैना साँवरिया से लागे नैना ये दुनिया वाले पूछेंगे हो,मैं तो ये राज़ छुपा लूंगी तुम कैसे दिल को सम्भालोगे दिल क्या तुम तो दीवारों पे मेरी तस्वीर बना लोगे देखो ये काम नहीं करना मुझको बदनाम नहीं करना मुझको बदनाम नहीं करना ये दुनिया वाले पूछेंगे मुलाक़ात हुई क्या बात हुई ये बात किसी से ना कहना ये दुनिया वाले पूछेंगे हो,ये पूछेंगे वो कौन है जो चुपके सपनों में आता है ये पूछेंगे वो कौन है जो मेरे दिल को तड़पाता है तुम मेरा नाम नहीं लेना सर पे इल्ज़ाम नहीं लेना सर पे इल्ज़ाम नहीं लेना...