"मैंने जीवन के ३५-४० वर्ष लगातार १८-१८ घंटे काम किया है" -अमित खन्ना (पार्ट २) : एक मुलाकात ज़रूरी है
एक मुलाकात ज़रूरी है (20) Amit Khanna दोस्तों "एक मुलाकात ज़रूरी है" के पिछले एपिसोड से हमारे साथ हैं बहुमुखी प्रतिभा के धनी और हमारे फिल्म और संगीत जगत के दिग्गज अमित खन्ना जी. और हम सुन रहे हैं खुद अमित के लिखे १० चुनिदा गीतों की लड़ी, जिसमें से ५ गीत हम पिछले अंक में सुन चुके हैं, लीजिये आज सुनिए ५ ओर बेमिसाल गीत, साथ ही जानिए कि कैसे रचनात्मकता और व्यवसायिकता के दोनों छोरों को बखूबी संभाल पाते हैं अमित जी, और सुनिए उन्हीं की जुबानी उनकी एक खूबसूरत कविता भी.... एक मुलाकात ज़रूरी है इस एपिसोड को आप यहाँ से डाउनलोड करके भी सुन सकते हैं, लिंक पर राईट क्लीक करें और सेव एस का विकल्प चुनें