गाना: मोरे सैयां जी उतरेंगे पार हो चित्रपट: उड़न खटोला संगीतकार: नौशाद गीतकार: शकील बदायूंनी गायिका: लता मंगेशकर मोरे सैयां जी उतरेंगे पार हो नदिया धीरे बहो हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो हैय्या रे हैय्या हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो मोरे सैंया जी ओ मोरे सैंया जी उतरेंगे पार हो नदिया धीरे बहो ओ मोरे सैंया जी ओ मोरे सैंया जी उतरेंगे पार हो नदिया धीरे बहो धीरे बहो धीरे धीरे, धीरे बहो नदिया हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो चंचल धारा बहता पानी, बहता पानी हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो जल थल नदिया हो, जल थल नदिया हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या नाव पुरानी सर पे ठाड़ा मँझधार हो हैय्या रे हैय्या सर पे ठाड़ा मँझधार हो नदिया धीरे बहो मोरे सैंया जी ओ मोरे सैंया जी उतरेंगे पार हो नदिया धीरे बहो धीरे बहो धीरे धीरे, धीरे बहो नदिया हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो हा आ आ आ आ आ आ आ ताल तलैया दुनिया माने, दुनिया माने हैय्या हो हैय्या मन का सागर कोऊ न जाने, कोऊ न जाने हैय्या हो हैय्या मैं जानूँ या मोरा य...