पुणे के शिशिर पारखी हालाँकि हमारे नए गीतों से प्रत्यक्ष रूप से नहीं जुड़ सके पर श्रोताओं को याद होगा कि उनके सहयोग से हमने उस्ताद शायरों की एक पूरी श्रृंखला आवाज़ पर चलायी थी, जहाँ उनकी आवाज़ के माध्यम से हमने आपको मिर्जा ग़ालिब , मीर तकी मीर , बहादुर शाह ज़फर , अमीर मिनाई , इब्राहीम ज़ौक , दाग दहलवी और मोमिन जैसे शायरों की शायरी और उनका जीवन परिचय आपके रूबरू रखा था. उसके बाद हमने आपको शिशिर का के विशेष साक्षात्कार भी किया था. शिशिर आज बेहद सक्रिय ग़ज़ल गायक हैं जो अपनी पहली मशहूर एल्बम "एहतराम" के बाद निरंतर देश विदेश में कंसर्ट कर रहे हैं बावजूद इसके वो रोज आवाज़ पर आना नहीं भूलते और समय समय पर अपने कीमती सुझाव भी हम तक पहुंचाते रहते हैं. आज फिर एक बार उनकी आवाज़ का लुत्फ़ उठाईये. ये लाजवाब ग़ज़ल है शायरों के शायर जिगर मुरादाबादी की - तेरी ख़ुशी से अगर गम में भी ख़ुशी न हुई, वो जिंदगी तो मोहब्बत की जिंदगी न हुई. किसी की मस्त निगाही ने हाथ थाम लिया, शरीके हाल जहाँ मेरी बेखुदी न हुई, ख्याल -ए- यार सलामत तुझे खुदा रखे, तेरे बगैर कभी घर में रोशनी न हुई. इधर से भी है सिवा कुछ उधर की मजबू...