गाना: ऐ मेरी जोहराजबीं चित्रपट: वक्त संगीतकार: रवी गीतकार: साहिर लुधियानवी गायक: मन्ना डे ऐ मेरी जोहराजबीं, तुझे मालूम नही तू अभी तक हैं हसीन, और मैं जवां तुझ पे कुर्बान मेरी जां, मेरी जां ये शोखियां, ये बाकपन, जो तुझ में हैं कही नही दिलों को जीतने का फन, जो तुझ में हैं कही नही मै तेरी आंखों में पा गया दो जहां ऐ मेरी जोहराजबीं… तू मीठे बोल जान-ए-मन, जो मुस्कुरा के बोल दे तो धडकनों में आज भी, शराबी रंग घोल दे ओ सनम, मैं तेरा आशिक-ए-जाविदां ऐ मेरी जोहराजबीं…