गाना: सागर किनारे दिल ये पुकारे चित्रपट: सागर संगीतकार: राहुलदेव बर्मन गीतकार: जावेद अख्तर स्वर: किशोर कुमार, लता सागर किनारे दिल ये पुकारे तू जो नहीं तो मेरा कोई नहीं है सागर किनारे ... जागे नज़ारे, जागी हवाएं जब प्यार जागा, जागी फ़िज़ाएं हो पल भर को दिल की दुनिया सोयी नहीं है सागर किनारे ... लहरों पे नाचें, किरणों की परियाँ मैं खोई जैसे, सागर में नदिया हो तू ही अकेली तो खोई नहीं है सागर किनारे ...