Skip to main content

Posts

Showing posts with the label aaj main ooper

३० मार्च- आज का गाना

गाना: आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे चित्रपट: खामोशी- द म्यूजिकल संगीतकार: जतिन-ललित गीतकार: मजरूह सुलतान पुरी स्वर: कविता कृष्णमुर्ती, कुमार शानू प द नि नि, अह रे वे तार रेवे ता रारा नि प द नि नि, रिवि तारा रिवि रि रि पा रम आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे आज मैं आगे, ज़माना है पीछे टेल मी ओ ख़ुदा अब मैं क्या करूँ चह्लूँ सीधी कि उल्टी चलूँ आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे ... यूँ ही बिन बात के, छलके जाये हँसी डोले जब हवा, लागे गुद्गुदी सम्भालो गिर पड़ूँ अरे अरे अरे अरे अरे तौबा क्या करूँ चलूँ सीधी की उल्टी चलूँ आज मैं ऊपर ... आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे आज मैं आगे, ज़माना है पीछे टेल मी ओ ख़ुदा अब मैं क्या करूँ सर के बल या कदम से चलूँ आज मैं ऊपर ... झूमें जा मौज में रुकना न जान\-ए\-जाँ देखूँ ये तरंग रुकती है कहाँ मैं भी तेरे संग इन लहरों पे चलूँ सर के बल या कदम से चलूँ आज मैं ऊपर ...