Skip to main content

Posts

Showing posts with the label panch rupeya bara aana

१६ फरवरी - आज का गाना

गाना:  पांच रुपैया बारा आना चित्रपट: चलती का नाम गाड़ी संगीतकार: सचिन देव बर्मन गीतकार: मजरूह सुलतान पुरी गायक: किशोर कुमार मैं सितारों का तराना, मैं बहारों का फ़साना लेके इक अंगड़ाई मुझ पे, डाल नज़र बन जा दीवाना रूप का तुम हो खज़ाना, तुम हो मेरी जाँ ये माना लेकिन पहले दे दो मेरा, पांच रुपैया बारा आना पाँच रुपैया, बारा आना\-आआ ... मारेगा भैया, ना ना ना ना\-आआ ... माल ज़र, भूलकर, दिल जिगर हमसे निशानी माँगो ना दिलरुबा, क्या कहा, दिल जिगर क्या है जवानी माँगो ना तेरे लिये मजनू बन सकता हूँ लैला लैला कर सकता हूँ चाहे नमूना देख लो \-\- हाय खून\-ए\-दिल पीने को और लक़्त\-ए\-जिगर खाने को ये गिज़ा मिलती है लैला \- (२) तेरे दीवाने को \- (२) ओ हो हो जोश\-ए\-उल्फ़त का ज़माना, लागे है कैसा सुहाना लेके इक अंगड़ाई मुझ पे, डाल नज़र बन जा दीवाना मानता हूँ है सुहाना, जोश\-ए\-उल्फ़त का ज़माना लेकिन पहले दे दो मेरा, पाँच रुपैया बारा आना ग़म भुला, साज उठा, राग मेरे रूप के तू गाये जा ऐ दिलरुबा, होय दिलरुबा, हाँ इसी अंदाज़ से फ़रमाये जा गीत सुना सकता हूँ दादरा ग...