एक मुलाकात ज़रूरी है (10) व र्ष २०१६ के पहले ४ महीने में ही "हुआ है आज पहली बार", "मुर्रब्बा" और "इतनी सी बात है" जैसे हिट गीतों के रचनाकार मनोज यादव है आज के हमारे ख़ास मेहमान, कार्यक्रम एक मुलाकात ज़रूरी है में. सुनिए और जानिए क्या है मनोज यादव की कहानी इस सफलता के पीछे की, क्यों बचपन में मनोज हर फूल की चड्डी ढूंढें करते थे, क्यों रहा प्रीतम दा के साथ काम करना उनके लिए इतना ख़ास, और किन संगीतकारों के साथ काम करने के लिए लालायित हैं आज मनोज. आप इस एपिसोड को यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते हैं.