सिने-पहेली # 66 ' रेडियो प्लेबैक इण्डिया ' के सभी श्रोता-पाठकों को अमित तिवारी का नमस्कार! सिने पहेली के 65 वें अंक में तो वाकई धूम धड़ाका हो गया. आई. पी.एल जरूर ख़त्म हो गया पर लखनऊ से चन्द्रकांत दीक्षित जी ने क्रिस गेल के स्टाइल में शानदार ढंग से पहेली प्रकाशित होने के 15 मिनट के अंदर सभी सवालों के सही उत्तर देकर सरताज विजेता का ख़िताब अपने नाम कर लिया. साथ ही इस सेगमेंट में अपना खाता खोला गढ़ बनेली, पूर्णिया बिहार से शोएब अख्तर जी ने. शोएब जी आपका स्वागत है सिने पहेली में. इस बार सभी प्रतियोगी पूर्ण अंक प्राप्त करने में सफल रहे. आप सबको बधाईयाँ. पहेली के उत्तर नीचे दिए गए हैं . चलिए, अब तैयार हो जाइए अपने-अपने फ़िल्मी ज्ञान को आज़माने के लिए, अपने दिमाग़ पर ज़ोर डालने के लिए और हम शुरू करते हैं एक और नयी ताज़ा पहेली. आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है , आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप महाविजेता बन सकते हैं , यही इस प्रतियोगिता की ख़ासियत है। इस प्रति...