ताज़ा सुर ताल - यमला पगला दीवाना 02 यमला पगला दीवाना यानी ही मैन धर्मेन्द्र और उनके दो होनहार बेटों सन्नी और बोबी की शानदार तिकड़ी, जो अपने पहले संस्करण की आपार सफलता के बाद अब एक ब्रेंड के रूप में स्थापित हो चुके हैं, लौट रहे हैं दूसरे संस्करण में नए धमाल और मस्ती के साथ. जाहिर है फिल्म में पंजाबी फ्लेवर की अधिकता होगी, ऐसे में सभी गीत भी इसी कलेवर के होंगें ये तो तय है, आईये एक नज़र दौडाएं यमला पगला दीवाना २ के संगीत एल्बम में संकलित गीतों पर. फिल्म में संगीत का पक्ष संभाला है संगीतकार जोड़ी है शरीब तोशी ने. सुखविंदर सिंह, शंकर महादेवन, और संचित्रा भट्टाचार्य की आवाजों में है पहला गीत जो कि शीर्षक गीत भी है. संगीतकार की तारीफ कि उन्होंने इस बार एल पी के रचे पारंपरिक मैं जट यमला पगला दीवाना की धुन का सहारा नहीं लिया वरन एक नयी धुन के साथ इस तिकड़ी को संगीतमयी सलामी दी. रिदम में विविधता भी है और शब्द भी सटीक हैं. अगला गीत है चांगली है चांगली है , जिसे आवाज़ का पावर बैक अप दिया है ऊर्जा से भरे मिका सिंह ने. सड़क छाप मस्ती भरे गीतों की लंबी फेहरिस्त में एक नया जुड़ाव है य...